उत्तराखंड

शक्ति नहर में क्लोजर में हो रही लीपापोती, धामी सरकार ले एक्शन, नहीं तो कांग्रेस करेगी बड़ा आंदोलनः हेमा पुरोहित

विकासनगर। कांग्रेस सेवा दल ने शक्ति नहर के क्लोजर में हो रहे गुणवत्ता विहीन कार्य की जांच कराने एवं राष्ट्रीय महत्व की इस परियोजना में चल रही बंदरबांट को बंद कराने की मांग को लेकर उत्तराखंड सरकार के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को उप जिलाधिकारी विकासनगर के माध्यम से ज्ञापन भेजा। कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष हेमा पुरोहित के नेतृत्व में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार कांग्रेस के कार्यकर्ता आज प्रातः लगभग 11 बजे तहसील परिसर में एकत्र हुए और उसके बाद उन्होंने और जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन उप जिलाधिकारी विकासनगर को सौंपा।ज्ञापन में कहा गया कि सरकार को पूर्व में भी कांग्रेस के साथियों द्वारा मीडिया सोशल मीडिया एवं ऑनलाइन शिकायत करके अवगत कराया गया है कि उत्तराखंड जल विद्युत निगम यू जे वी एन एल द्वारा क्लोजर लेकर डाकपत्थर से कुल्हाल तक की शक्ति नहर में रिपेयरिंग एवं सफाई का कार्य कराया जा रहा है जो कि 25 अप्रैल 2023 को प्रारंभ हुआ था स यह राष्ट्रीय महत्व की परियोजना है जिसमें क्लोजर में किए गए कार्य के नाम पर घटिया गुणवत्ता का कार्य कराया जा रहा है तथा अधिसंख्य स्थानों पर तो मात्र लीपापोती ही की जा रही है जिस कारण किए जा रहे कार्य में भारी भ्रष्टाचार होना प्रतीत हो रहा है स स्थिति यह है कि शक्ति नहर के बेड में क्लोजर के 30 दिन बीत जाने के बाद भी पानी मौजूद है और अधिकतर स्थान पर नया बेड नहीं डाला गया है जबकि पुराना बेड बहुत टूटी फूटी हालत में है और उसमें गाद और मलबा भरा हुआ है स जहां बेड वाला भी गया है वह भी बिना पानी सुखा है बिना कच्चे रोड़ी बिछाए डायरेक्ट मिट्टी और आरबीएम पर मिट्टी युक्त पानी में ही सीमेंट युक्त कंक्रीट से डाल दिया गया है और उसकी तराई भी मिट्टी युक्त पानी से ही की गई है स साइड वॉल की स्थिति बहुत खराब है और इसमें भी अभी संख्या स्थान पर दरारें और गड्ढे हैं और जो रिपेयर की भी गई है उसमें भी डायरेक्ट मिट्टी के ऊपर सीमेंट युक्त मसाला डालकर काम किया गया है व जहाँ पैच वर्क किया गया है, वहां भी गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया है स साइड वॉल की खराब हालत को छिपाने हेतु एक वाइट सीट चिपकाए जा रही है उसमें भी जगह-जगह ऊंचा नीचा हो उबड़ खाबढ़ और गड्ढों का नजारा साफ दिखाई दे रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button