वैलेंटाइन्स डे पर पार्टनर संग एंजॉय करिए हाल की रोमांटिक फिल्में
14 फरवरी यानी प्यार का दिन। इस खास दिन के लिए किसी ने अपने पार्टनर के साथ रोमाटिंक डेट तो किसी ने आउटडोर घूमने का प्लान बनाया होगा। अगर आप घर पर रहकर साथ में क्वालिटी टाइम बिताना चाहते हैं तो फिल्म देखने का अच्छा आइडिया है। मौका कोई भी हो फिल्मों और गानों के बिना तो अधूरा ही लगता है। प्यार के इस मौसम में आप अपने वैलेंटाइन के साथ कुछ बेहतरीन फिल्में देख सकते हैं। तो इस रिपोर्ट में हम आपको ऐसे ही कुछ फिल्मों के बारे में बताते हैं।
दलकीर सलमान, रश्मिका मंदाना और मृणाल ठाकुर की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘सीता रमम’ को समीक्षकों से काफी सराहाना मिली। फिल्म बॉकस ऑफिस पर भी सफल रही है। फिल्म की कहानी ‘वीर जारा’ की याद दिलाती है। इसे ऑप अमेजॉन प्राइम वीडियो और डिजनी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
रितेश देशमुख औ तमन्ना भाटिया की फिल्म ‘प्लान ए प्लान बी’ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। तमन्ना एक प्रोफेशन मैचमेकर हैं जबकि रितेश वकील की भूमिका में हैं जो तलाक के केस लेते हैं। फिल्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर उपलब्ध है।
2022 में प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई ‘गहराइयां’ में दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे लीड रोल में हैं। यह फिल्म मॉडर्न लव स्टोरी की जर्नी पर ले जाती है। फिल्म का निर्देशक शकुन बत्रा ने किया है।