
Dehradun, Uttrakhandprime24x7
देहरादून। दिनांक 11/09/ 2023 को थाना क्लेमेंट टाउन पर एक व्यक्ति द्वारा लिखित तहरीर दी गई की आज लगभग 7:00 बजे शाम को मेरी पत्नी मानव केंद्र मोहबेवाला मैं सड़क किनारे गेट के पास मेरा इंतजार कर रही थी तभी अचानक एक लड़का आया और उसने मेरी पत्नी से पीछे से आकर एकदम से छेड़खानी शुरू की विरोध करने पर उसके द्वारा नाली में धक्का दे दिया पत्नी द्वारा चिल्लाने पर खुद भी नाली में कूद कर पत्थर एवं ईट से मेरी पत्नी के सर पर जान से मारने की नीयत से चोट पहुचाई गई पत्नी के चिल्लाने पर मौके के आसपास के लोगों के इकट्ठा होने पर वह लड़का भाग गया मेरी पत्नी का इलाज महंत इंद्रेश अस्पताल में चल रहा है जिसके सर में काफी गंभीर चोटें आई हैं जिस पर तत्काल थाना क्लेमेंट टाउन का गंभीर धाराओं में तत्काल अज्ञात अभियुक्त के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया।
महिला संबंधी अपराध होने पर तत्काल श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून द्वारा तत्काल अज्ञात अभियुक्त के बारे में जानकारी कर गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर महोदय के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में थाना अध्यक्ष क्लेमेंट टाउन द्वारा तत्काल टीम गठित कर अज्ञात अभियुक्त के बारे में जानकारी कर अभियुक्त राकेश कुमार को घटना के 6 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश कर जिला कारागार सुधोवाला भेजा गया।

नाम पता अभियुक्त
राकेश कुमार पुत्र स्वर्गीय मुरारी लाल निवासी ग्राम खरसाई गोचर थाना कर्णप्रयाग जिला चमोली उम्र 23 वर्ष
पुलिस टीम
1-उ0 नि0 विनय शर्मा चौकी प्रभारी आशा रोड़ी थाना क्लेमेंट टाउन
2-का0 पवन कुमार
3-का0 सुरेंद्र
4 का0 रणवीर
5-विनोद थपलियाल




