मधुमक्खियों ने किया वन कर्मियों पर हमला, तीन घायल अस्पताल में भर्ती
मधुमक्खियों ने किया वन कर्मियों पर हमला, तीन घायल अस्पताल में भर्ती

दिनांक/18/05/2025
Ramnagar/Uttarakhandprime 24×7
रामनगर। कॉर्बेट पार्क की ढेला रेंज के पथरूवा बीट में रविवार सुबह रोजाना की तरह गस्त पर निकले तीन वनकर्मियों पर मधुमक्खियों ने अचानक हमला कर दिया। इस हमले में तीनों वनकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें आनन-फानन में रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
रविवार की सुबह जब कॉर्बेट पार्क की ढेला रेंज में तैनात वन बीट अधिकारी राकेश कुमार दिवाकर, वनरक्षक महिपाल सिंह और दीपक कुमार रोज़ाना की तरह जंगल में गश्त पर निकले थे। जैसे ही उनकी टीम पथरूवा बीट के पास पहुंची, तभी वहां मौजूद मधुमक्खियों ने तीनों पर धावा बोल दिया। घायल वन बीट अधिकारी राकेश कुमार दिवाकर ने बताया कि वे लोग रोज की तरह गश्त पर थे। तभी अचानक मधुमक्खियों का झुंड उनपर पर टूट पड़ा। कुछ समझ में ही नहीं आया। वे उनसे बचने की लगातार कोशिश करते रहे लेकिन सभी बुरी तरह घायल हो गए।
हमले के बाद पास की वन बीट में तैनात अन्य कर्मियों ने सूझबूझ दिखाते हुए धुआं कर मधुमक्खियों को भगाया और तीनों घायल साथियों को तत्काल बाहर निकाला। घायलों को तुरंत रामनगर के संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वन बीट अधिकारी ने बताया कि उनको मधुमक्खियों का हमला जंगल में गश्त कर रहे वनकर्मियों के लिए नया खतरा बनकर सामने आया है। खासकर गर्मियों के मौसम में जब मधुमक्खियां ज्यादा सक्रिय रहती है। ऐसे में वन विभाग को अतिरिक्त सतर्कता बरतने की ज़रूरत है।




