देहरादून दिनांक 25 अप्रैल 2023 को उत्तराखंड ताइक्वांडो की टीम उज्जैन में होने वाली महाकाल ओपन नेशनल ताइक्वांडो चैंपियनशिप के लिए रवाना हुए । जिस्मे दिल्ली पब्लिक स्कूल देहरादून के 4 खिलाड़ी उत्तराखंड से भाग ले रहे हैं।
चैंपियनशिप का आयोजन मध्य प्रदेश ताइक्वांडो एसोसिएशन ,ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के नेत्रत्व
में कर रही है। नेशनल चैंपियनशिप में देशभर से 600 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। उत्तराखंड से टीम के कोच की भूमिका सोनिया सैनी और नमन सैनी निभा रहे हैं और इस नेशनल चैंपियनशिप में उत्तराखंड से नेशनल जज की भूमिका मेघा निभा रही हैं। श्री अमित मल्होत्रा जी ने शुभ कामनाओं के साथ टीम को रवाना किया और मुख्य कोच श्री संदीप सैनी जी ने बताया कि ये खिलाड़ी उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे और साथ ही खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।