
दिनांक/31/08/2024
Dehradun/Uttarakhandprime 24×7
देहरादून। जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तराखंड के एक प्रतिनिधिमन्डल ने मुख्यमन्त्री पुष्कर सिंह धामी से मुख्यमन्त्री आवास पर मुलाकात की। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमन्त्री धामी को आगामी 14 व 15 नवम्बर को आयोजित होने वाले इन्डियन जर्नलिस्ट यूनियन (आईजेयू) के राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर आमन्त्रित किया। प्रतिनिधिमन्डल ने मुख्यमन्त्री को बताया कि उक्त अधिवेशन में देशभर के चैबीस राज्यों से जाने-माने पत्रकार शिरकत करेंगे।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री द्वारा पत्रकार कल्याण कोष में पांच करोड़ की अतिरिक्त वृद्धि किये जाने व सामाजिक सुरक्षा के तहत सभी पत्रकारों का जीवन बीमा कराये जाने की घोषणा का स्वागत करते हुए उनका आभार जताया। प्रतिनिधिमंडल में आईजेयू के राष्ट्रीय सचिव जयसिंह रावत, जर्नलिस्ट यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर प्रवीन मेहता, प्रदेश महामन्त्री गिरीश पन्त, प्रदेश उपाधयक्ष एसपी उनियाल, यूनियन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाहनजर व जिला महामन्त्री मूलचन्द शीर्षवाल शामिल रहे।



