78 घंटे बाद भी मजदूरों का रेस्क्यू न होने पर किया प्रदर्शन
78 घंटे बाद भी मजदूरों का रेस्क्यू न होने पर किया प्रदर्शन

दिनांक/15/11/2023
Uttarkashi, Uttrakhandprime24x7
उत्तरकाशी। पिछले 78 घठे बंाद भी टनल में फंसे 40 मजदूरांे का रैस्क्यू न हो पाने के विरोध में बुधवार को मजदूरों ने विरोध प्रदर्शन किया। कंपनी से जुड़े कई अधिकारी मजदूरों को समझाने के लिए पहुंचे, लेकिन वार्ता विफल रही। प्रदर्शन के दौरान सुरंग के बाहर मजदूरों की पुलिस से तीखी झड़प और धक्का मुक्की हो गई।
बैकअप में दूसरी मशीन नहीं रखने और रेस्क्यू काम में ढिलाई बरतने का आरोप लगाते हुए सुरंग के बाहर आक्रोशित मजदूर प्रदर्शन कियां। मजदूरों का कहना है कि बैकअप में दूसरी मशीन तैयार रखनी चाहिए थी।
इस मामले में सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. सिन्हा ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय भी लगातार संपर्क में है। जो भी प्रगति और कार्रवाई है, उससे केंद्र को भी अवगत कराया जा रहा है। गृह मंत्रालय के अधिकारी बराबर पूरे ऑपरेशन पर नजर बनाए हुए हैं। गौर हो कि उत्तरकाशी के सिलक्यारा सुरंग में 40 श्रमिकों की जान सुरंग में कैद है। पिछले 78 घंटे से सिलक्याला सुरंग में 40 जिंदगियों की सांस अटकी हुई है। इन श्रमिकों को बाहर निकालने के लिए चल रहे खोज बचाव अभियान में कई तरह की बाधाएं उत्पन्न हो रही है।



