दिनाँक- 24/02/2024
Dehradun, Uttarakhand prime 24×7
कोतवाली ऋषिकेश
दिनाक: 19-02-24 को वादी राहुल राजभर पुत्र राजेंद्र राजभर निवासी मनसा देवी गुमानीवाला ऋषिकेश के द्वारा एक लिखित तहरीर उनकी स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर: यू0के0-14-ए-6627 आवास विकास कॉलोनी से किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा चोरी कर लेने के संबंध में दी गई। जिस पर *कोतवाली ऋषिकेश में मु0अं0सं0: 99/24 धारा 379 भादवि* पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित आवश्यक निर्देश दिये गये। निर्गत निर्देशों के क्रम में गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया तथा मुखबिर की सूचना पर घटना में शामिल एक अभियुक्त को सीमा डेंटल के पास से चोरी की स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा 411 भादवि की बढोतरी की गयी। पूछताछ के दौरान अभियुक्त का नशे का आदी होना तथा नशे की पूर्ति के लिये स्कूटी चोरी किया जाना प्रकाश में आया। अभियुक्त को समय से मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
*नाम पता अभियुक्त*
मोहित उर्फ मोनी पुत्र सुरेश निवासी एफ-1 भारत विहार कॉलोनी, ऋषिकेश, देहरादून, उम्र 30 वर्ष
*बरामदगी विवरण*
1-स्कूटी रजिस्ट्रेशन नंबर: यू0के0-14-ए-6627
*पुलिस टीम*
1-उप निरीक्षक विनेश कुमार, चौकी प्रभारी एम्स
2-कांस्टेबल कुलदीप