उत्तराखंड

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने अटल बिहारी बाजपेई अतिथि गृह में की बैठक, पत्रकार हितों को लेकर की अहम चर्चा

हरिद्वार। श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के हरिद्वार इकाई के नवनियुक्त कार्यकारिणी व आम सभा की एक अहम बैठक अटल बिहारी बाजपेई अतिथि गृह में बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित श्रमजीवी पत्रकार यूनियन प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी से भी पत्रकार यूनियन की कार्यकारिणी ने वार्ता कर कहा कि समाज में कुछ ऐसे कार्य भी करना चाहिए, जिनसे समाज को भी लाभ मिल सके। वैसे तो पत्रकार समाज के हितों के लिए ही कार्य करते हैं इतना ही नही पत्रकार का जीवन समाज के लिये ही कार्ये करते करते समाप्त हो जाता है। पत्रकार ही है जो समाज को आईना दिखाने का काम करते हैं। जिसको लेकर गंभीरता यह भी देखने को नजर आता है कि पत्रकारों के विरुद्ध किसी भी घटना में पुलिस प्रशासन जांच किए बिना ही मुकदमे दर्ज कर लेता है यह भी गम्भीर विषय है। जिसको मुद्दें को लेकर श्रमजीवी कार्यकारिणी जल्द ही जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर ज्ञापन देगी, लेकिन सोचने वाली बात है कि वही पत्रकारो को एकजुट होकर अपना कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष के पद पर दिनेश शास्त्री के नामो की घोषणा भी की गई। नवनियुक्त प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश शास्त्री का पत्रकारों ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री विश्वजीत नेगी ने नव निर्वाचित प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि हमारे यूनियन में अध्यक्ष पद पर कोई कार्य ना होते हुए काफी समय से हम लोग इस बात से मिले थे कि अध्यक्ष पद पर स्थापित हमारे अध्यक्ष हमें सही मार्गदर्शन नहीं दे पा रहे थे जिस कारण कई बातें आपस में ही होकर रह जाती थी अब हमें कार्यकारी अध्यक्ष के मिल जाने से काफी मार्गदर्शन मिलेगा। नई कार्यकारिणी ने समाज में हो रही कई बातों को लेकर चर्चा आपस में चर्चा की और उसको जिलाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश पांडे के समक्ष रखते हुए उन समस्याओं को कैसे निपटारा किया जाए इसके भी पर विचार विमर्श हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button