
DEHRADUN / UTTARAKHANDPRME 24X7
*कोतवाली डोईवाला* Dated 24/10/23
दिनांक 23/10/23 को वादी अर्जुन सिह पुत्र श्री सुमेर चन्द निवासी ग्राम खत्ता, थाना डोईवाला, देहरादून द्वारा एक प्रा0 पत्र दिया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा वादी के घर के बाहर से VRNUS कम्पनी की पानी भरने की मोटर चोरी कर ली है। प्रा0 पत्र के आधार पर थाना डोईवाला पर मु0अ0सं0-330/23 धारा – 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
01 शातिर चोर को गिरफ्तार कर अभियुक्त के कब्जे से चोरी की मोटर को किया बरामद*
घटना के अनावरण हेतु गठित टीम द्वारा उच्चास्तरीय सुरागरसी-पतारसी कर दिनांक 24/10/23 को केशवपुरी तिराहा खत्ता रोड, डोईवाला से 01 अभियुक्त विशाल को चोरी गये VRNUS कम्पनी का पानी भरने का मोटर के साथ गिरफ्तार किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त विवरण*
विशाल पुत्र स्व0 लक्ष्मीचन्द निवासी ग्राम खत्ता, थाना डोईवाला, देहरादून उम्र 23 वर्ष
_*बरामदगी विवरण*_
01- VRNUS कम्पनी की पानी भरने की मोटर
*पुलिस टीम*
01-अ0उ0नि0 ईश्वर सैनी
02-हे0कानि0 सुधीर सैनी
03-कानि0 अनुज कुमार




