
Dehradun, Uttrakhandprime24x7

थाना रायपुर
दिनांक 04/11/23 को रायपुर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान चोरी की फिराक में घूम रहे दो व्यक्तियों को 02 अवैध खुखरी के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में थाना रायपुर पर अभियुक्त के विरुद्ध धारा 25/4 शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*अभियुक्त का नाम पता*
1- सागर पुत्र सुशील निवासी 24 नालापानी रोड, थाना डालनवाला, देहरादून, उम्र 23 वर्ष
2- प्रदीप पुत्र राम सिंह निवासी ऋषिनगर, थाना रायपुर, देहरादून, उम्र 24 वर्ष
दोनों अभियुक्त पूर्व में भी arms act के मुकदमे में *थाना रायपुर और डालनवाला* से जेल जा चुके हैं।
*पुलिस टीम*
कांस्टेबल1086 धीरेंद्र
कांस्टेबल 1617 प्रदीप
कांस्टेबल 1199 प्रमोद कुमार
कांस्टेबल रणजीत राणा




