
दिनांक/04/05/2025
Rishikesh/Uttarakhandprime 24×7
ऋषिकेश। जम्मू कश्मीर में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के बाद से लगातार सीमाओं पर तनाव बढ़ता जा रहा है. वहीं, बीती रात अन्जान व्यक्ति ऋषिकेश में पाकिस्तान के झंडे चंद्रभागा पुल के निकट सड़क पर बनाकर खुद तो लापता हो गया, जिसकी भनक किसी को भी नही लग पाई। लेकिन पाकिस्तानी झंडों को देखकर सड़क से गुजरने वाले लोगों की भावनाएं भड़क गई। लोगों ने पाकिस्तानी झंडों का विरोध किया। साथ ही नारेबाजी करते हुए अपने गुस्से का इजहार किया। पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन भी किया। लोगों ने भारत सरकार से आतंकवादी हमले का मुंह तोड़ जवाब देने की मांग की। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है। देर रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे चंद्रभागा पुल के निकट गुजर रहे लोगों ने सड़क पर पाकिस्तान के झंडे बने हुए देखे। नजारा देखकर लोगों का गुस्सा भड़क गया. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सड़कों पर पाकिस्तानी झंडों का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। मामला पुलिस के पास पहुंचा। कोतवाली से पुलिसकर्मी मौके पर पहुुचे। पुलिस के आने के कुछ देर बाद विरोध और प्रदर्शन करने वाले अपने-अपने गंतव्य की ओर चले गए। सीओ संदीप नेगी ने बताया पुलिस मामले में जांच कर रही है।




