
दिनांक- 29/03/2024
Dehradun , Uttarakhand prime 24×7
आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध रूप शराब की तस्करी तथा नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु कडे निर्देश निर्गत किये गये हैं। इसी क्रम में दून पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण निम्नवत है।

*1- थाना नेहरू कॉलोनी*
*02 पेटी अवैध देसी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*

दिनांक 28.03.2024 को थाना नेहरू कॉलोनी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान दून यूनिवर्सिटी रोड मोथरोवाला पुल के पास से 01 अभियुक्त को 100 पव्वे अवैध देशी शराब जाफरान के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना नेहरू कालोनी में आबकारी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*विवरण अभियुक्त*
सचिन कुमार पुत्र संजय कुमार, निवासी मोथरोवाला सपेरा बस्ती, थाना नेहरू कॉलोनी, जनपद देहरादून, उम्र-36 वर्ष
*बरामदगी विवरण*
100 पव्वे अवैध देशी शराब
*2- थाना रायपुर*
*रायपुर पुलिस ने अवेध रूप से शराब बेचने व परिवहन करने वाले 03 शऱाब तस्करों को किया गिरफ्तार*

दिनांक 28.03.2024 को थाना रायपुर पुलिस द्वारा अभियान चलाकर कार्यवाही करते हुये रायपुर क्षेत्र में अलग अलग स्थानों से 03 अभियुक्तो को 04 पेटी अवैध देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया तथा तस्करी में प्रयुक्त किये जा रहे 02 दुपहिया वाहनों को सीज किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त गण का विवरण*
1- रणजीत पुत्र चन्दन निवासी जोलिया द्वार, थाना रायपुर देहरादून
2- विजय पुत्र स्व0 प्रकाश सिंह निवासी नालापानी तपोवन रोड, रायपुर देहरादून ।
3- पवन कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी भगवानदास चौक, रायपुर देहरादून ।
*अभियुक्त गणों से बरामदगी का विवरण*
अभियुक्त रणजीत से बरामद
1-स्कूटी सं0 UK14E-9730
2- 96 पव्वे देशी शराब जाफरान
अभियुक्त विजय से बरामद
1- 52 पव्वे देशी शराब जाफरान
अभियुक्त पवन कुमार से बरामद
1-स्कूटी सं0 UK07BL-8426
2- 52 पव्वे देशी शराब जाफरान
*3- कोतवाली डोईवाला :-*
*डोईवाला पुलिस द्वारा 02 शराब तस्करो को 106 पव्वे अवैध देशी शराब के साथ किया गिरफ्तार*
थाना डोईवाला पुलिस द्वारा दिनांक 28.03.2024 को केशवपुरी बस्ती डोईवाला पर आकस्मिक रूप से चैकिंग करने के दौरान अभियुक्त अंकित मालिक को 54 पव्वे देशी शराब तथा दिनांक 29.03.2024 को नकरौन्दा मे चैकिंग के दौरान 01 अन्य अभियुक्त सोनू कुमार को 52 पव्वे देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
1- अंकित मलिक पुत्र प्रहलाद सिंह निवासी केशवपुरी बस्ती थाना डोईवाला देहरादून उम्र 32 वर्ष
2- सोनू कुमार पुत्र सुभाष सिंह निवासी चित्रा विहार नकरौन्दा थाना डोईवाला देहरादून उम्र 21 वर्ष
*बरामदगी:-*
106 पव्वे देसी शराब
*4- कोतवाली ऋषिकेश*
*138 ग्राम अवैध चरस कब साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार*
दिनांक 28 मार्च 2024 को कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शास्त्री नगर के पास से एक अभियुक्त को चरस तस्करी करते गिरफ्तार किया गया है तथा अभियुक्त के कब्जे से कुल 138 ग्राम अवैध चरस बरामद की गई है। अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ऋषिकेश मे एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
*नाम पता अभियुक्त*-
1- दीवान सिंह पुत्र स्वर्गीय प्रेमचंद निवासी सर्वहारा नगर काले की ढाल, ऋषिकेश, देहरादून
*बरामदगी*
1- कुल 138 ग्राम चरस




