
दिनाँक 11-03-24
1-कोतवाली विकासनगर
Dehradun, Uttarakhand prime 24×7
*260 ग्राम अवैध चरस के साथ एक अभियुक्त गिरफ़्तार*

दिनांक 10.3.2024 को चौकी कुल्हाल पर गठित पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग में कुंजा ग्रांट कब्रिस्तान के पास अभियुक्त – कौसर से आकस्मिक चेकिंग के दौरान 260 ग्राम अवैध चरस बरामद होने पर नियमानुसार गिरफ्तार करते हुए कोतवाली विकास नगर पर मु0अ0सं0- 88 /24 धारा 8/20 NDPS ACT पंजीकृत किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता*-
कौसर पुत्र सुलेमान निवासी मिर्जापुर, सहारनपुर उत्तरप्रदेश उम्र 38 वर्ष
*बरामदगी*
260 ग्राम अवैध चरस
*2-थाना सहसपुर*
*7.9 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*
थाना सहसपुर पुलिस द्वारा दिनांक 10.03.2024 को सहसपुर स्थित पोंदी पुल कब्रिस्तान के पास से एक अभियुक्त सलीम के कब्जे से 7.9 ग्राम अवैध स्मैक बरामद होने पर अभियुक्त के विरुद्ध अंतर्गत धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
*नाम पता अभियुक्त*
सलीम पुत्र मोहम्मद निवासी जामा मस्जिद के पास सहसपुर थाना सहसपुर, जनपद देहरादून उम्र 27 वर्ष।
*बरामदगी*
7.9 ग्राम अवैध स्मैक।




