CrupptionDehradunMDDAउत्तराखंड

Corruption game being played through drivers in MDDA

Corruption game being played through drivers in MDDA

देहरादून। Corruption game being played through drivers in MDDA मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) आये दिन अपने कार्यप्रणाली को लेकर सवालो के घेरे में रहती है। अब एक नये तरीके से भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है, जिसमें MDDA के अधिकारियों के ड्राइवरो द्वारा आवास निर्माण करने वालो से लोगो से खुलकर पैसे मांगे जा रहे और पैसे न मांगने पर उनको एमडीडीए से नोटिस थमा दिया जा रहा है।

एक ऐसा ही मामले सामने आ रहा है जिसमें एमडीडीए के एई पीएन बहुगुणा के चालक सोनू द्वारा एक व्यक्ति से जो अपना एक छोटा से मकान बना रहा था, 20 हजार रूपये की मांग की गई और पैसा न देने पर मकान को सील करने की धमकी दी गई।

साथ ही एमडीडीए के चालक द्वारा यह भी कहा गया कि अगर आप पैसा दे देते हो तो आपके यहां एमडीडीए से कोई भी नहीं आयेगा। चालक सोनू का यह भी कहना है कि यह पैसा नीचे से ऊपर तक बंटता है। जब आवास निर्माण करने वाले व्यक्ति ने पैसा नहीं दे पाया तो एमडीडीए का नोटिस उसके पास पहुंचा दिया गया।

जब हमारे संवाद्दाता द्वारा एई पीएन बहुगुणा से इस बाबत पूछा गया तो उन्होंने इस मामले की जानकारी होने से साफ मना कर दिया। और अपने चालक को बदलने की बात कहीं। अब इससे यह अंदाजा तो लगा ही सकते हैं कि एमडीडीए में किस तरह से भ्रष्टाचार का खेल खेला जा रहा है। अब सवाल यह उठता है कि क्या एमडीडीए के अधिकारी व कर्मचारी अपने चालको के द्वारा भ्रष्टाचार कर रहे हैं?

ड्राइवरो के जरिए भ्रष्टाचार करना हुआ आसान

कमाल की बात तो यह है कि इन अधिकारियों व कर्मचारियों के ड्राइवर प्राईवेट टैक्सी एजेंसी से या उपनल द्वारा नियुक्त किये हुए होते हैं जिससे इनको अगर नौकरी से निकाल भी दिया जाये तो इनको कोई फर्क नहीं पड़ता, इनके बदले फिर कोई दूसरे ड्राइवर को नियुक्त कर दिया जाता है।

इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि MDDA के अधिकारियों को भ्रष्टाचार करना कितना आसान हो गया है। क्योंकि अगर पकड़े गये तो ज्यादा से ज्यादा ड्राइवर की नौकरी जायेगी, नहीं तो इनके मौज ही मौज

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button