Dehradunउत्तराखंड

Breaking News सहस्त्रधारा रोड देहरादून मैं हुआ कार एक्सीडेंट

शराब पीकर गाड़ियों को मारी टक्कर

Dated/02/06/24

Dehradun/Uttrakhandprime 24X7

इस एक्सीडेंट से एक बात और साबित हो रही है की जो कॉम्प्लेक्स बने हुए है उन कॉम्प्लेक्स मैं पार्किंग की सुविधा पूरी न होने के कारण कस्टमर अपनी कार रोड पर पार्क करते है जिससे एक्सीडेंट होने का खतरा और पैदा हो जाता है

 

रिपोर्ट धीरज चौधरी 

आज दिनांक 02/06/24 को देहरादून के थाना रायपुर मैं सहस्त्रधारा रोड पर एक गाड़ी ने तीन गाड़ियों को टक्कर मारी।

मौके पे गाड़ी मालिको से बात करने पर पता चला कि एक गाड़ी I 10 grand सफेद रंग की जो विपरीत दिशा मैं ओवर स्पीड मैं थी और सीधा दूसरी गाड़ी मैं टक्कर मार कर आगे खड़ी गाड़ियों मैं टक्कर मारी।

जिससे रोड पर खड़ी गाड़ियों मैं काफी नुकसान हुआ पर जब तक उस गाड़ी वाले को पकड़ते तब तक वो अपनी गाड़ी छोड़ कर भाग गए बताया जा रहा है की उस गाड़ी मैं जो लोग बैठे थे उन्होंने शराब का सेवन किया हुआ था

मौके पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए जिस  गाड़ी ने सभी गाड़ियों को टक्कर मारी थी उस गाड़ी को थाने ले गई और आगे की। कार्यवाही शुरू कर दी है।

अभी तक टकार मारने वाली गाड़ी के चालक का पता नही चला है की कौन उस गाड़ी को चला रहा था

इस एक्सीडेंट से एक बात और साबित हो रही है की जो कॉम्प्लेक्स बने हुए है उन कॉम्प्लेक्स मैं पार्किंग की सुविधा पूरी न होने के कारण कस्टमर अपनी कार रोए पर पार्क करते है जिससे एक्सीडेंट होने का खतरा और पैदा हो जाता है

देहरादून मैं हर जगह कमर्शियल कॉम्लेक्स का निर्माण हो रहा है पर पार्किंग को लेकर न तो कॉम्प्लेक्स बनाने वाले और न एमडीडीए कोई गाइडलाइन फॉलो करते है।

आज गनीमत ये रही की कोई जान का नुकसान नहीं हुआ पर इस एक्सीडेंट से लोगो को सीख लेनी होगी की अपनी गाड़ी हमेशा  जिस कॉम्प्लेक्स मैं आप जा रहे है उस कॉम्प्लेक्स की पार्किंग मैं पार्क करे ।

एमडीडीए को भी देखना चाहिए की जिस कॉम्प्लेक्स का नक्शा पास किया है उस मैं पार्किंग की सुविधा है की नही या केवल map मैं है पार्किंग दिखाई हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button