
DEHRADUN/UTTARAKHAND PRIME 24X7
*श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक* महोदय जनपद देहरादून के निर्देशानुसार जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी एवं बिक्री तथा नशे पर रोकथाम लगाये जाने हेतु प्रचलित अभियान के क्रम में *चौकी लक्खीबाग पुलिस टीम* द्वारा दि0 23/08/23 को मुखबिर की सूचना पर एक महिला को देशी शराब के पव्वों की बिक्री करते हुए मद्रासी कालोनी में उसके घर के पास से गिरफ्तार किया।अभियुक्ता के विरुद्ध कोतवाली नगर में धारा 60 Ex ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।

*अभियुक्ता का नाम पता*
रेखा पत्नी रोहताश निवासी मद्रासी कालोनी कोतवाली नगर जनपद देहरादून,उम्र 52 वर्ष।
*बरामदगी*
52 पव्वे देशी शराब जाफरान।
*पुलिस टीम*
01-का0 1506 गौरव
02-का0 1775 राजेश
03-म0का0 999 अनीता




