देहरादून। जिलाधिकारी सोनिका ने ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा बैठक लेते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि सीएम हेल्पलाईन पर प्राप्त शिकायतों पर संबंधित एल-1, एल-2 अधिकारी शिकायतकर्ता से संवाद करते हुए शिकायतों का निस्तारण में तेजी लाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अधिकारी प्रत्येक दिन शिकायतकर्ताओं से संवाद करते हुए पोर्टल पर अद्यतन करें। उन्होंने नगर निगम, लोनिवि, जल संस्थान, सिचंाई, आदि समस्त विभागों को सीएम हेल्पलाईन पर प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी झरना कमठान, मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चैधरी, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रदीप रावत सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।