कांधी मां धरली राधा, मेरा मैता का देश गाने पर झूमे दर्शक
रुद्रनाथ महोत्सव में पांडवाज की शानदार प्रस्तुति ने जमाया रंग

Date/14/01/2026
Rudraprayag Uttarakhand prime 24×7
रुद्रप्रयाग। रुद्रनाथ महोत्सव की सांयकालीन सांस्कृतिक संध्या पांडवाज के नाम रही। पांडवाज के निदेशक ईशान डोभाल के नेतृत्व में कलाकारों की पूरी टीम ने अपनी दमदार प्रस्तुति से देर रात तक दर्शकों को बांधे रखा। पारंपरिक लोक संस्कृति से सराबोर कार्यक्रम में ढोल-दमाऊ सहित अन्य वाद्य यंत्रों की मनमोहक धुनों ने माहौल को जीवंत कर दिया।
कार्यक्रम के दौरान कांधी मां धरली राधा, मेरा मैता का देश, पाना पनोली, चकोर तिले धारु बोला, कैन लगे बाडुली, धुंयाल, राधा, फुलारी, घुघुती, सकुना दे, रंचणा, बडुली सहित अनेक लोकप्रिय लोकगीतों की प्रस्तुतियों पर दर्शक झूमते नजर आए। पांडवाज की ऊर्जावान गायकी और सधे हुए वादन ने उत्तराखंडी लोक संस्कृति की समृद्ध झलक प्रस्तुत की।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष संतोष रावत, अधिशासी अधिकारी हरेंद्र चौहान सहित सभी सभासदों ने मंच पर पहुंचकर पांडवाज की टीम को माल्यार्पण, शॉल और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया। अतिथियों ने पांडवाज की प्रस्तुति की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से लोक संस्कृति को संजीवनी मिलती है और युवा पीढ़ी को अपनी जड़ों से जुड़ने का अवसर मिलता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कबीना मंत्री डॉ हरक सिहं रावत ने कहा कि रुद्रप्रयाग जिले को बनाने को लेकर संघर्ष किया गया, जिसमें बहुत लोगों का योगदान रहा। बाबा केदारनाथ के आशीर्वाद से जिले का निर्माण किया गया। कहा कि रुद्रप्रयाग को नगर पंचायत से नगर पालिका बनाने में स्वर्गीय झिंक्वाण का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कहा कि इस दौरान पालिकाध्यक्ष संतोष रावत ने मेले मे सहयोग करने के पर सभी का अभार व्यक्त किया।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ हरक सिंह रावत ने रुद्रनाथ महोत्सव में अपने लिए वचन को निभाया। उन्होंने यहां भी गले में फूल माला नहीं पहनी। वे मंच पर सामने से बैठे देखते रहे, लेकिन वे माला पहनने को नहीं गए। उन्होंने कहा कि जब तक उत्तराखण्ड में भाजपा का सूपड़ा साफ नहीं होता, तब तक वे माला नहीं पहनेंगे।




