उत्तराखंड

पीआईबी देहरादून द्वारा बागेश्वर में एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला ‘वार्तालाप’ आयोजित

जनकल्याणकारी योजनाओं की सटीक जानकारी पर केंद्रित रही पीआईबी की कार्यशाला

Date 07/11/2025

Bageshwar/ Uttarakhand prime 24×7 

बागेश्वर। पीआईबी देहरादून द्वारा शुक्रवार को बागेश्वर विकास भवन सभागार में एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला ‘वार्तालाप’ का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यक्रमों की सटीक, विश्वसनीय एवं प्रभावी जानकारी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना रहा। कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न मीडिया प्रतिनिधि, सरकारी विभागों के अधिकारी तथा सूचना विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। पीआईबी द्वारा वार्तालाप कार्यक्रम में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना थीम पर कार्यक्रम किया गया। साथ ही सरदार /150 यूनिटी मार्च और तम्बाकू मुक्त युवा को लेकर व्याख्यान भी दिया गया। इस दौरान तम्बाकू मुक्त युवा को लेकर सभी अधिकारियों, सामाजिक कार्यकर्ता, लाभार्थियों और पत्रकारों ने कार्यक्रम में शपथ भी ली।

पीआईबी देहरादून के सहायक निदेशक संजीव सुन्द्रियाल ने कहा कि “मीडिया सरकार और जनता के बीच सेतु का कार्य करती है। इसलिए यह आवश्यक है कि पत्रकार जनकल्याणकारी योजनाओं की सही जानकारी आमजन तक पहुँचाएँ ताकि अधिक से अधिक लोग उनका लाभ उठा सकें। उन्होंने कहा कि यह वार्तालाप मीडिया और सरकार के बीच संवाद का सेतु है। पत्रकार योजनाओं के जमीनी क्रियान्वयन में अहम भूमिका निभाते हैं, हमारा लक्ष्य सही और प्रमाणिक सूचना उपलब्ध कराना है। कार्यक्रम का समापन प्रतिभागियों के साथ सांझा संवाद और प्रश्नोत्तर सत्र के साथ हुआ, जिसमें स्थानीय मीडिया प्रतिनिधियों ने अपनी जिज्ञासाएँ रखीं और सूचना के पारदर्शी प्रसार पर चर्चा की।

कार्यशाला में क्षेत्रीय पत्रकारों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं विभिन्न विभागों के विशेषज्ञों ने सहभागिता की। सभी ने सहमति व्यक्त की कि पत्रकारों को योजनाओं से संबंधित प्रमाणिक और समयबद्ध जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी ताकि वे विकासपरक सूचनाओं को जन-जन तक पहुँचा सकें।

मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शोभा आर्य ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। ऐसी कार्यशालाएँ प्रशासन और पत्रकारों के बीच संवाद बढ़ाने के साथ-साथ सही सूचना के प्रवाह को भी सशक्त बनाती हैं। उन्होंने तथ्य-आधारित रिपोर्टिंग के लिए पत्रकारों को विश्वसनीय स्रोतों तक पहुँच आवश्यक बताई। इस अवसर पर दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि मीडिया समाज में सकारात्मक दृष्टिकोण विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि योजनाओं की सही जानकारी जनता तक पहुँचना आवश्यक है, जिससे विकासपरक पत्रकारिता को बल मिलता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button