
दिनांक/18/10/2025
Dehradun/Uttarakhandprime 24×7
देहरादून। कैंची धाम स्थित किरौला रेस्टोरेंट में एक युवक की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई। गोली चलने की घटना मिलते ही भवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इस मामले में पुलिस हर एंगल से तहकीकात कर रही है।
कोतवाली पुलिस के एसएसआई आसिफ खान ने बताया कि शुक्रवार की देर रात लगभग दो बजे बेतालघाट निवासी आनंद सिंह (39) की गोली लगने से मौत होने की सूचना मिली। उन्होंने कहा कि मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव कब्जे में लिया है। साथ ही फॉरोसिंक टीम को बुलाया गया है। आसिफ ने बताया कि जिस बंदूक से गोली चली है वह लाइसेंसी है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। साथ ही परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।




