Haridwarउत्तराखंडक्राइम

नगर निगम के एई को ब्लैकमेल करने का आरोपी गिरफ्तार

नगर निगम के एई को ब्लैकमेल करने का आरोपी गिरफ्तार

दिनांक/31/07/2025

Haridwar/Uttarakhandprime 24×7 

हरिद्वार। रुड़की पुलिस ने नगर निगम के एई को ब्लैकमेल कर बीस लाख रुपए मांगने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से पचास हजार रुपए की रकम भी बरामद की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

बता दें कि रुड़की सिविल लाइन कोतवाली में एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि नगर निगम रुड़की में लिपिक के पद पर तैनात राजीव भटनागर नामक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर दी थी। उन्होंने अपनी तहरीर में बताया कि दस से बारह दिन पहले नगर निगम एई प्रेम कुमार शर्मा और वह कार्यालय में बैठे हुए थे। इसी दौरान एक कथित पत्रकार जिसका नाम विकास कुमार खरे पुत्र स्वर्गीय गोपाल निवासी पदार्था थाना पथरी जनपद हरिद्वार उनसे मिलने के लिए आया।

विकास द्वारा नगर निगम की ठेकेदारी और ठेके की बात की गई। इस दौरान उक्त व्यक्ति द्वारा गोपनीय तरीके से बातचीत की वीडियो बना ली गई। आरोप है कि उक्त वीडियो को एडिट कर जेई गुरुदयाल को दिखाया गया. जिसके बाद एई और जेई घबरा गए। वहीं राजीव भटनागर के अनुसार मौके पर मौजूद ठेकेदार निखिल वर्मा ने चिंता का कारण पूछा और मामले में जानकारी जुटाने की बात कही।

इसके बाद निखिल वर्मा ने बताया कि उक्त शख्स 20 लाख रुपए की मांग कर रहा है। 16 लाख रुपए में सौदा तय कर आज रात दिल्ली-हरिद्वार रोड पर स्थित कोर कॉलेज पर बुलाने की बात कह रहा है। वहीं भटनागर के अनुसार उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद 50 हजार रुपए लेकर पुलिस को साथ लेकर वह कोर कॉलेज अण्डर पास पर आरोपी के बताए गए स्थान पर पहुंचे। लेकिन आरोपी तब तक अपना स्थान बदल चुका था। कोई भी कोर कॉलेज अंडरपास पर नहीं मिला।

इसके बाद वादी के द्वारा खुद व्हाटसअप कॉल की गई। जिस पर आरोपी द्वारा उन्हें शांतरशाह अंडरपास पर बुलाया गया। शांतरशाह अंडरपास पर आरोपी को रंगे हाथ 50 हजार रुपये लेते हुए पकड़ लिया गया। आरोपी के कब्जे से वादी द्वारा दिए गए 50 हजार रुपये बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया. अदालत ने उसे जेल भेजने का आदेश दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button