Rudrapurउत्तराखंडक्राइम

उधम सिंह नगर में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़

एक आरोपी को लगी गोली, तीन गिरफ्तार

दिनांक/13/07/2025

Rudrapur/Uttarakhandprime 24×7 

रुद्रपुर। उधम सिंह नगर जिले की रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान पुलिस टीम से अभद्रता करने और तमंचा दिखाकर कार से फरार होने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने गिरफ्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर फायरिंग भी की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम की फायरिंग में एक आरोपी घायल भी हुआ है। घायल का उपचार चल रहा है। जिसके बाद आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पुलिस के मुताबिक, 10 जुलाई को रुद्रपुर कोतवाली में तैनात उपनिरीक्षक चंदन सिंह बिष्ट ने तहरीर देते हुए बताया कि 9 जुलाई देर रात गश्त के दौरान इन्द्रा चैक के पास एक क्रेटा कार में सवार कुछ युवकों ने पुलिस से गाली-गलौज करते हुए तमंचा दिखाकर धमकी दी। वाहन रोकने पर सरकारी वाहन को क्षतिग्रस्त कर फरार हो गए।

घटना की गंभीरता को देखते हुए मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज कर टीम गठित की गई। टीम ने सीसीटीवी फुटेज, वाहन नंबर, सर्विलांस और एसओजी की मदद से आरोपियों की पहचान कर उनके ठिकानों पर दबिश दी गई। इस दौरान 12 जुलाई को सूचना मिली कि आरोपी सफेद रंग की कार में बिलासपुर से रुद्रपुर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर रामपुर रोड पर घेराबंदी की गई। संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास करने पर आरोपियों ने वाहन तेजी से दौड़ाकर भगाने का प्रयास किया। पीछा करने पर आरोपी बारादरी के पास एक खेत में गाड़ी छोड़ भागने का प्रयास करने लगे तो टीम द्वारा आरोपियों को चारों ओर से घेर लिया गया।

इस दौरान आरोपियों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, जिसमें पुलिस दल बाल-बाल बचा। जवाबी कार्रवाई में एक आरोपी के पैर में गोली लगी। जिसके बाद तीनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम रिशु श्रीवास्तव निवासी हरदोई उत्तर प्रदेश, हाल किरायेदार पंतनगर रुद्रपुर (घायल), खुश नंदू निवासी गदरपुर और वीरेंद्र साहनी उर्फ विक्की निवासी रुद्रपुर उधम सिंह नगर बताया है। आरोपियों ने बताया कि वह उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा एवं नई दिल्ली आदि स्थानों पर तमंचा दिखाकर लूट, स्नैचिंग आदि घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। घायल आरोपी रिशु का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। सभी आरोपियों को संबंधित धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button