
दिनांक/03/06/2025
Haldwani/Uttarakhandprime 24×7
हल्द्वानी। हल्द्वानी-रुद्रपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक शव के मिलने पर सनसनी फैल गयी।राहगीरों द्वारा तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही हल्द्वानी कोतवाल राजेश कुमार यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की प्रारंभिक पड़ताल के बाद मृतक की शिनाख्त कौशल कुमार सती के रूप में हुई है, जो जज फार्म हल्द्वानी के रहने वाला था और प्रॉपर्टी डीलिंग का व्यवसाय करता था। घटनास्थल के पास ही उसकी स्कूटी भी खड़ी मिली है। जिससे यह आशंका जताई जा रही है कि वह अपने वाहन से मौके तक पहुंचा था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना के कारणों की हर एंगल से गहनता से जांच की जा रही है।




