बाइक खड़ी पिकअप के पीछे घुसी, एक की मौत
बाइक खड़ी पिकअप के पीछे घुसी, एक की मौत

दिनांक/30/04/2025
Khatima/Uttarakhandprime 24×7
खटीमा। खटीमा टनकपुर हाईवे पर चकरपुर जंगल इलाके में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी पिकप जीप के पीछे जा घुसी। इस दुर्घटना में बाइक सवार दो युवक गंभीर घायल हो गए। जिन्हे उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां जांच के बाद एक युव को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दूसरे घायल युवक की गंभीर स्थिति देख उसे प्राथमिक उपचार उपरांत हायर सेंटर रेफर किया गया। हादसे का शिकार हुए दोनों युवक चंपावत जनपद के निवासी हैं। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसारं देर रातं उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा क्षेत्र के चकरपुर शिव मंदिर से आगे जंगल क्षेत्र खटीमा से आ रही बाइक सड़क किनारे खड़ी पिकप जीप के पीछे अनियंत्रित हो कर घुस गयी। इस भीषण सड़क हादसे में चंपावत जिले के ग्राम बरदोली निवासी भवानी दत्त जोशी के पुत्र 19 वर्षीय सूरज जोशी की आंतरिक चोट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। उसके साथी बाइक सवार चंपावत व्यापार मंडल के पूर्व कोषाध्यक्ष रमेश बिष्ट का पुत्र 20 वर्षीय पवन बिष्ट गंभीर रूप से घायल हो गया। पवन को उप जिला अस्पताल खटीमेा में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों किसी आवश्यक कार्य हेतु चंपावत से बाइक से खटीमा आए हुए थे। खटीमा से लौटते समय यह दर्दनाक हादसा हो गया।




