
रुड़की भगवानपुर मैं बदमाशों के हौसले बुलंद पुलिसया गस्त फिर से सवालों के घेरे मे।
खबर भगवानपुर से आ रही है की स्मार्ट कॉम्पलेस भगवानपुर मे सिलाई का कार्य करने वाले अमित सैनी क़ी कुछ अज्ञात लोगो ने मारपीट कर बाईक छीनकर फरार हो गये जिसकी पीड़ित शिकायत करने भगवानपुर अंतर्गत मंडावर चौकी पहुँचे जहाँ पुलिस कर्मी ना होने के कारण आज दिनांक 23 अप्रैल 2023 को तहरीर दी गई

दरअसल पूरा मामला भगवानपुर थाना क्षेत्र के चौल्ली साह्बुदीनपुर का है जहाँ पीड़ित अमित सैनी रोजाना क़ी तरह भगवानपुर कस्बे के सम्राट कॉम्प्लेक्स मे सिलाई क़ी दुकान से कार्य खत्म कर अपने घर छुटमलपुर जा रहा था तभी चौल्ली के निकट पीड़ित गाडी रोकर बातरूम करने लगा तभी तीन अज्ञात लोगो ने पीड़ित के साथ मारपीट कर बाईक नम्बर यूके08Y6618 क़ी गाडी को छीन कर फरार हो गये पीड़ित ने बताया क़ी ज़ब शोर मचाया तो अज्ञात बदमाशों ने जान से मारने क़ी धमकी देते हुए फरार हो गये वही अब सवाल इस बात का है क़ी जिस तरह पीड़ित ने बताया क़ी चोर छुटमलपुर क़ी तरफ बाईक लेकर बाग गये मगर बदमाश तो भाग गये मगर उत्तराखंड मे एक दस्तक दे गये क़ी उत्तर प्रदेश सरकार का खौफ इस कदर है क़ी बदमाश क्राइम के लिये उत्तराखण्ड को चुन रहे है मगर सवाल ये भी है क़ी हमारी गस्तिया पुलिस आखिर है कहा जो बदमाश बेखौफ़ होकर यात्रियों को निशाना बना रहे है सवाल बहुत बड़ा है मगर अमल उत्तराखण्ड पुलिस को करना जरूरी है।




