
दिनांक/25/11/2024
Haridwar/Uttarakhandprime 24×7
हरिद्वार। जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह के आदेश पर जनपद के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जिला प्रशासन ने छापेमारी की। अचनाक हुई छापेमारी से हड़कम्प मचा रहा। सोमवार को जिलाधिकारी के आदेश पर सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान के किये गये निरीक्षण के दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र आवास विकास कालोनी में 3 से 6 वर्ष तक पंजीकृत 10 बच्चों में से 4, आंगनबाड़ी केन्द्र न्यू विकास कालोनी में 14 में से 4 बच्चे, आंगनबाड़ी केन्द्र नम्बर-2 टिबडी में 23 में से 9 बच्चे, आंगनबाड़ी केन्द्र नम्बर-3 टिबडी में 20 में से 6 बच्चे अनुपस्थित मिले।
अपर उप जिलाधिकारी रूड़की युक्ता मिश्रा द्वारा किये गये निरीक्षण के दौरान किराये पर आंगनबाड़ी केन्द्र बढेडी राजपूताना, घोड़ेवाला केन्द्र 11 में कार्यकत्री अंजुम रानी अनुपस्थित थी, जिसे घर से बुलाया गया। पंजीकृत 07 माह से 03 वर्ष के 57 बच्चें उपस्थित तथा 03 वर्ष से 06 वर्ष के 25 बच्चें में उपस्थित शून्य मिली तथा 23.11.2024 की उपस्थिति नहीं लगाई गई, निरीक्षण के समय कोई भी बच्चा उपस्थित नहीं था, बढेडी राजपूताना, घोड़ेवाला केन्द्र 10 में कार्यकत्री खतिजा प्रवीन के अनुपस्थित होने के कारण पंजिका प्रस्तुत नहीं की गई तथा निरीक्षण के समय कोई भी बच्चा उपस्थित नहीं था, बढेडी राजपूताना, घोड़ेवाला केन्द्र सं0 08 में कार्यकत्री अंजुम अनुपस्थित थी, घर से बुलाया गया। सायिका साईस्ता अनुपस्थित थी। 03 से 06 वर्ष के बच्चों की उपस्थित की गई जिसमें 20 बच्चें पंजीकृत हैं दिनांक 23.11.2024 को उपस्थित पंजिका के अनुसार 03 बच्चे उपस्थित थे। निरीक्षण के समय कोर्इ्र भी बच्चा उपस्थित नहीं था। आ्रगनवाडी केन्द्र सं. 04 भारापुर में कोई भी पंजिका उपलब्ध नहीं है जबकि 07 बच्चे उपस्थित थे। आंगनवाडी केन्द्र सं. 6 भारापुर केन्द्र बंद पाया गया।




