Uncategorizedउत्तराखंड

बागेश्वर में कांग्रेसजनों ने काल भैरव से लगाई न्याय की गुहार

बागेश्वर में कांग्रेसजनों ने काल भैरव से लगाई न्याय की गुहार

दिनांक/03/08/2024

Bageshwar/Uttarakhandprime 24×7

बागेश्वर। यहां पिछले दिनों बीडी पांडेय कैम्पस में एवीबीपी व एनएसयूआई के बीच हुआ विवाद तूल पकड़ते जा रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर सरकार के दबाव में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमों में फंसा कर जेल भेजने का आरोप लगाया। इसके अलावा आज कांग्रेस कार्यकर्ता व गिरफ्तार छात्रों के परिजन बागनाथ मन्दिर परिसर में स्थित काल भैरव मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने काल भैरव से न्याय की गुहार लगाई।

बागे,वर में गत दिनों महाविद्यालय कैम्पस में गुरु दक्षिणा कार्यक्रम के आयोजन को लेकर एनएसयूआई व एवीबीपी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हो गयी थी। जिस पर दोनों पक्षों ने पुलिस में तहरीर देते हुए मामला दर्ज करने की मांग की। कांग्रेस का आरोप है कि पुलिस ने सत्ता के दबाव में आकर छात्रसंघ अध्यक्ष सहित एनएसयूआई के 6 छात्रों को मारपीट, लूट जैसे संगीन धाराओं में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, लेकिन एनएसयूआई की तहरीर पर मुकदमा आज तक दर्ज नहीं किया। एनएसयूआई के पदाधिकारियों की गिरफ्तारी के बाद राजनीति गरमाई है। कांग्रेस लगातार दो दिन से एसपी कार्यालय के बाहर धरना दे रही, कांग्रेस ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाया।

इधर न्याय नहीं मिलने पर कांग्रेस नेता बाबा बागनाथ के दर में पहुंचे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं और पुलिस द्वारा एनएसयूआइ छात्रों पर 8500 की डकैती का मुकदमा दर्ज किया है। इस पर उन्होंने 8500 काल भैरव मंदिर में रखे और पुलिस और एबीवीपी छात्रों को इस धनराशि को उठाने की चुनौती दी। उन्होंने काल भैरव से इंसाफ की गुहार लगाई। गिरफ्तार छात्रों के परिजनों का कहना है कि यह देवभूमि है और यहां देवता न्याय करते हैं। इस दौरान पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, हरीश ऐठानी, राजेन्द्र टँगड़िया, कांग्रेस जिलाध्यक्ष भगत डसीला, कवि जोशी, बबलू नेगी, लोकमणी पाठक, राजेन्द्र परिहार, किशन कठायत, सुनील भडारी, मुन्ना पांडेय, किशन गिरी, कुंदन गोस्वामी, देवेंद्र परिहार, गीता रावल, गोपा धपोला, लक्ष्मी धर्मसतू, वंदना ऐठानी, पूजा आर्या समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button