
देहरादून आज दिनांक २९ मार्च 2023 ताइक्वांडो उत्तराखंड खिलाड़िओ का एक दल राजस्थान कोटा में होने वाली ३६स्वी सब जूनियर एवं ५ वी कैडेट राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए रवाना हुआ। जिसका आयोजन कोटा युनिवर्सिटी के स्पोर्ट्स कपम्प्लेक्स में होने जा रहा ह। जिसका आयोजन कोटा ताइक्वांडो एसोसिएशन राजस्स्थान ताइक्वोंडो एसोसिएशन , ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के नेतत्र्व में कर रही है| ताइक्वांडो उत्तराखंड के ५६ खिलाडी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले रहे ह एवं ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा उत्तराखंड से विशाल कश्यप , मीनू पाल, विवेक प्रसाद एवं मनु सोनकर का रष्ट्रीय जज के लिए चयन किया गया जो प्रतियोगिता में राष्ट्रीय जज की भूमिका अदा करेंग। प्रतियोगिता में जाने के लिए खिलाड़िओ को ताइक्वांडो उत्तराखंड के महासचिव अमित मल्होत्रा एवं उपाध्यक्ष मोहित बंसल के द्वारा ट्रैक सूट प्रदान किये गए एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गयी एवं टीम का मुख्य कोच संदीप सैनी को नियुक्त किया गया एवं सहायक कोच अमन राजपूत ,आनंद भारती, सोनिया सैनी एवं प्रबंधक शिवानी तिवारी, नमन सैनी को नियुक्त किया गया प्रतियोगिता में रवाना होने पर मुख्य कोच संदीप सैनी ने टीम से वादा किया की उत्तराखंड के खिलाडी पदक जीतकर उत्तरखंड का नाम रोसन करेंगे




