दिनांक-19.12.2023
Dehradun, Uttrakhandprime24x7
कोतवाली विकासनगर
माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025* के विजन को साकार करने के अन्तर्गत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के SSP देहरादून ने सभी थाना प्रभारियों को दिये है निर्देश
कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा दिनांक 18 दिसंबर, 2023 को ग्राम कुंजा से आसन बैराज की और जाने वाले मार्ग पर से एक महिला को 14 ग्राम अवैध स्मैक मय स्कूटी के परिवहन करने के कारण गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्ता के विरुद्ध एन0डी0पी0एस0 एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है !
*नाम पता अभियुक्ता*
1- मुस्कान पुत्री श्री मुन्नवर निवासी ग्राम कुंजाग्रांट, कुल्हाल, थाना विकासनगर देहरादून, उम्र – 18वर्ष।
*बरामदगी*
(1) 14 ग्राम अवैध स्मैक।
(2) एक स्कूटी एक्टिवा लाल रंग बिना नम्बर प्लेट
*पुलिस टीम*
1-उ०नि० प्रवीण कुमार सैनी, चौकी प्रभारी कुल्हाल, विकासनगर
2 का० राजेश
3-का० कुलदीप 4- म०का० आशा