Rishikesh, Uttrakhandprime24x7
माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड महोदय के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के तहत जनपद को नशा मुक्त करने व नशा तस्करों के विरूद्ध देहरादून पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान को सफल बनाने के तहत थाना ऋषिकेश पुलिस ने 73 पव्वे देशी शराब के साथ
01 महिला अभियुक्ता को किया गिरफ्तार । अभियुक्ता के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
*नाम पता अभियुक्ता*
*श्रीमती सोनिया मान उर्फ गुड्डी पत्नी श्री दलविंदर सिंह निवासी लेबर कॉलोनी आईडीपीएल ऋषिकेश*
*बरामदगी विवरण*
*कुल 73 पव्वे देशी शराब (जाफरान -37 पव्वे व पिकनिक मसालेदार- 36 पव्वे)*
*पुलिस टीम*-
1-कांस्टेबल 1127अनुज
2-कांस्टेबल 1668 सत्यवीर
3-म0कानि0 1237 अंजना