दिनांक-14/11/23
Dehradun, Uttrakhandprime24x7
थाना क्लेमेनटाउन
न्यायालय से प्राप्त गैर जमानतीय वारण्टो की शत प्रतिशत तामीली हेतु थाना क्लेमेंटाउन पर गठित पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए मा० न्यायालय से वांछित चल रहे NDPS के अभियोग से संबंधित 01 वारंटी को आज दिनांक-14.11.2023 को अभियुक्त के मसकन नई बस्ती से गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त को अवैध मादक पदार्थों के साथ वर्ष 2017 में क्लेमेंट टाउन पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था तथा माननीय न्यायालय में विचारण के दौरान वर्ष 2018 से अभियुक्त न्यायालय के समक्ष पेश न होकर लगातार फरार चल रहा था।
*नाम पता वारंटी*
भीम बहादुर थापा पुत्र रूप बहादुर थापा निवासी 63 नई बस्ती क्लिमेंट टाउन जनपद देहरादून उम्र 36 वर्ष