
दिनांक – 06/11/23
Dehradun, Uttrakhandprime24x7
थाना राजपुर
एसएसपी देहरादून द्वारा सभी थाना प्रभारियों को विभिन्न अपराधों में वांछित चल रहे अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कड़े दिशा निर्देश निर्गत किए गए हैं। जिसके क्रम में थाना राजपुर को माननीय न्यायालय ACJM तृतीय देहरादून से अभियुक्त अशोक कुमार पुत्र गोपाल सिंह के विरुद्ध 138 एन0आई0 एक्ट में गैर जमानती वारंट एवं कुर्की वारंट प्राप्त हुए थे। अभियुक्त पिछले दो वर्षों से लगातार फरार चल रहा था तथा पुलिस से बचने के लिए मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करता था। पुलिस द्वारा अभियुक्त के संबंध में मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर मैन्युवली जानकारी एकत्रित की गई तथा मुखबिर की सूचना पर आज दिनाँक 06/11/23 को अभियुक्त को चंद्रोटी से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।
*अभियुक्त का नाम पता*
अशोक कुमार पुत्र गोपाल सिंह निवासी चंद्रोटी सिनोला, थाना राजपुर, जनपद देहरादून।
*पुलिस टीम :-*
1- उ0नि0 विकेंद्र चौधरी, चौकी प्रभारी जाखन
2- अ0उ0नि0 कीर्ति लाल
3- कांस्टेबल मुकेश




