Dehradunउत्तराखंडक्राइम

सार्वजनिक स्थान पर झगड़ा करने वाले 06 व्यक्तियों को दून पुलिस ने किया गिरफ्तार

हुड़दंगियों के विरुद्ध दून पुलिस की कार्रवाई जारी

Dehradun , Uttrakhandprime24x7

थाना रायपुर

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सार्वजनिक स्थान पर उत्पात मचाकर शांति भंग करने वाले असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की निर्देश दिए गए हैं।

जिसके क्रम में दिनाँक 03/11/ 23 को थाना रायपुर पर कंट्रोल रूम 112 से सूचना प्राप्त हुई कि होटल आइसबर्ग सहस्त्रधारा रोड/चूना भट्टा अधोईवाला रायपुर देहरादून में कुछ लोगआपस में झगडा कर रहे है । उक्त सूचना पर थाना रायपुर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचे तो दो पक्षों द्वारा सार्वजनिक स्थान पर आपस में लडाई झगडा किया जा रहा था, जिस पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आपस मे लड़ रहे 06 व्यक्तियों को अन्तर्गत धारा 151 सीआरपीसी में गिरफ्तार किया गया।

 

*नाम पता अभियुक्त गण*

1- दयानंद सेमवाल पुत्र पूर्णानंद सेमवाल उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम मेडखाल थाना कंडीसौड टिहरी गढ़वाल हाल -होटल आइसबर्ग सहस्त्रधारा रोड थाना रायपुर देहरादून

2- चन्दन पुत्र प्रताप राम कोहली उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम बोहाला थाना काफलीगैर , जिला बागेश्वर

हाल होटल आइसबर्ग सहस्त्रधारा रोड थाना रायपुर देहरादून

3- मोहित कुमार पुत्र मंगलसिह निवासी सहस्त्रधारा रोड उम्र 23 वर्ष

4- शहनवाज पुत्र बब्बन निवासी अधोईवाला चूना भट्टा थाना रायपुर देहरादून उम्र 32 वर्ष ।

5- मौहम्मद कैफ पुत्र वकील निवासी धामावाला कोतवाली नगर देहरादून उम्र 22 वर्ष

6- शान मोहम्मद पुत्र वकील अहमद निवासी दी वाला रायपुर देहरादून उम्र 32 वर्ष

 

*पुलिस टीम*

1- उ.नि.राजेश असवाल

2- हे.का. 204 कविंद्र

3- का. 216 मस्तान

04- उ0नि0 विनोद कुमार गोला

05- कानि0 1199 प्रमोद

06- कानि0 1648 रंजीत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button