
दिनांक/17/4/24
Dehradun, Uttarakhandprime 24×7
रुड़की /भगवानपुर में सियासत को एक बार फिर उस वक्त धूमिल करने की कोशिश की गई जब भाजपा प्रत्याशी त्रिवेंद्र सिंह रावत के काफिले पर कुछ सियासत दलों के गुंडों ने जान लेवा हमला कर दिया जो संविधान को गुमनाम करने में लगे है
हालाकि भाजपा नेता सुबोध राकेश ने बताया की मास्टरमाइंड निर्दलीय हरिद्वार प्रत्याशी उमेश कुमार के गुंडों जोकि हरियाणा पंजाब और उत्तर प्रदेश से हथियारों से लैस बताये जा रहे है
वही सुबोध राकेश ने ऐसे सियासत को सिर्फ घटिया राजनीति बताई है जो एक सम्मानित पद पर राजनीति करते है उनकी सोच इतनी घटिया हो सकती है ये कभी सोचा न था वही भाजपा नेता और कार्यकर्ता भगवानपुर पुलिस थाने में तहरीर दर्ज कराने की तैयारी में जुट गये अब इस प्रकरण को प्रशासन किस तरफ से देखता है वह भविष्य के गर्भ में मौजूद है
वही अगर बात चुनाव की करे और हथियारों से लैस उन लोगो की जिन्होंने गाड़ियों में तोड़ फोड़ की है वह कोई सी भी पार्टी से हो मगर एक कानूनी कार्यवाही तो बनती है




