Rudraprayagउत्तराखंड

सड़कों में जिंदगी और मौत से जूझ रहे निराश्रित गौवंश

नशे में वाहन चलाकर निराश्रित गौवंश को कुचलने वालों के खिलाफ कार्यवाही की मांग  

Date/26/11/2025

Rudraprayag/Uttarakhand prime 24×7 

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ और बद्रीनाथ हाईवे पर बड़ी संख्या में निराश्रित गौवंश घूम रहे हैं, जिन्हें रात के समय वाहन चालक कुचल रहे हैं और इनकी बुरी हालत हो रही है। इन दिनों शादियों का सीजन भी है और शराब पीकर तेज वाहन चलाने वाले अज्ञात वाहन चालक निराश्रित गौवंश को नुकसान पहुंचा रहे हैं। बीते दिनों केदारनाथ हाईवे के नौलापानी में एक गाय को अज्ञात वाहन चालक ने कुचल दिया, जिससे उसके आगे के दोनों पैर टूट चुके हैं और अब गाय का जीवन जिंदगी और मौत के बीच जूझने को मजबूर है। गौ रक्षा विभाग ने पशुपालन विभाग के सहयोग से घायल गाय का ट्रीटमेंट कर गोसदन पहुंचाया और शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग पुलिस प्रशासन से की है।

मंगलवार को गौ रक्षा विभाग की टीम ने केदारनाथ हाईवे के नौलापानी में सड़क किनारे घायल अवस्था में पड़ी निराश्रित गाय का ट्रीटमेंट किया। टीम के साथ पशुपालन विभाग और नगर पंचायत तिलवाड़ा ने भी सहयोग किया। टीम ने वाहन की चपेट में आई घायल गाय के आस-पास आग जलाई, जिससे घायल गाय को ठंड से राहत मिले। जिस स्थान पर गाय पड़ी थी, वहां पर ठंड से गाय कांप रही थी। पशु पालन विभाग की टीम की मदद से घायल गाय के पैरों का उपचार कर दवाईयां भी दी गई। इसके बाद तिलवाड़ा नगर पंचायत के वाहन से घायल गाय को गोसदन पहुंचाया गया। विश्व अखाड़ा परिषद (गौ रक्षा विभाग) के प्रदेश अध्यक्ष रोहित डिमरी ने कहा कि केदारनाथ और बद्रीनाथ हाईवे पर सैकड़ों की संख्या में निराश्रित गौवंश घूम रहे हैं। रात के समय शराब के नशे में अज्ञात वाहन चालक इन्हें कुचल रहे हैं, जिससे कभी-कभार इनकी मौत तो कभी ये गंभीर घायल हो रहे हैं। अब तक कई गौवंशों की सड़क हादसों में मौत हो चुकी है। इसके लिए पुलिस प्रशासन को ठोस कदम उठाने की जरूरत है। रात के समय नशे में वाहन चलाने वाले चालकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जानी जरूरी है। साथ ही सीसीटीवी कैमरों की मदद से तेज वाहन चलाने वाले अज्ञात वाहन चालकों पर नजर रखी जाए। उन्होंने कहा कि सड़क हादसों में निराश्रित गौवंश अपनी जान गंवा रहे हैं और सरकार के साथ ही जिला प्रशासन चैन की नींद सोया हुआ है। उन्होंने कहा कि निराश्रित गौंवश के संरक्षण को लेकर ठोस प्रयास करने की जरूरत है। तभी इनके जीवन को बचाया जा सकता है। इस मौके पर गौ रक्षा विभाग के जिला उपाध्यक्ष दीपक नौटियाल, सचिव अंकित राणा, संदीप कोठारी, रिंकू भट्ट, पशु पालन विभाग से राय सिंह रावत, अजय भट्ट, नगर पंचायत से महावीर भंडारी आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button