उत्तराखंड
शीतला देवी मंदिर का वार्षिकोत्सव, महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा
हल्द्वानी। शीतला देवी मंदिर रानीबाग के वार्षिकोत्सव शीतलाष्टड्ढमी महापर्व पर महिलाओं ने बुधवार को कलश यात्रा निकाली। यह जानकारी मंदिर कमेटी के पदाधिकारी सचिन शाह ने दी। उन्होंने बताया कि दो दिनी कार्यक्रम आज से शुरू हो गया है। इस मौके पर भजन सम्राट अनूप जलोटा भजनों की प्रस्तुति देंगे। इधर प्रदेश की राजधानी देहरादून के पछवादून स्थित ग्रामसभा कांसवाली कंढाली के मंदिर मंे भी बुधवार सुबह भव्य कलश यात्रा निकाली गयी। इस अवसर पर मंदिर मंे सुबह पूजा अनुष्ठान किया गया। दोपहर में मंदिर में भंडारे का आयोजन भी किया गया। जिसमें सैडकों श्रद्धालुओं ने माता के प्रसाद का भोग लगाया।