
दिनाँक -10/01/2024
Dehradun, Uttarakhand prime 24×7
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून* द्वारा जनपद को नशामुक्त करने तथा *नशा / शराब तस्करों* के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई करने के सभी थाना प्रभारियों को दिए गए हैं कड़े निर्देश
इसी क्रम में अलग अलग थाना क्षेत्रों में की गई कार्रवाई निम्नवत है।
*1- कोतवाली ऋषिकेश*
*10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 01 शराब तस्कर गिरफ़्तार*
*तस्करी में प्रयुक्त कार को किया सीज़*
आज दिनांक 10 जनवरी 2024 को ऋषिकेश पुलिस के द्वारा अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध की गई कार्यवाही में जंगलात बैरियर ऋषिकेश के पास एक स्विफ्ट डिजायर कार रजिस्ट्रेशन नंबर UK07TD5419 को रोक कर चेक किया गया तो गाड़ी के अंदर से 10 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद हुई है|
चालक को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है|
*नाम पता अभियुक्त*
मोहित चौहान पुत्र माधवराव निवासी नई बस्ती 106 ब्लॉक सी रेस कोर्स थाना नेहरू कॉलोनी देहरादून उम्र 26 वर्ष
*बरामदगी विवरण*
1-10 पेटी अंग्रेजी शराब
2-एक स्विफ्ट डिजायर कार रजिस्ट्रेशन नंबर UK07TD5419
*2-थाना नेहरू कॉलोनी*
*54 पव्वे अँग्रेजी शराब के साथ 01 शराब तस्कर गिरफ्तार*
दिनांक 9.01.2024 को राजीव नगर कट हरिद्वार रोड के पास से 01 अभियुक्त को 54 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना नेहरू कालोनी पर मु0अ0स0-12/24 धारा 60 आबकारी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*
विकास पुत्र ओमप्रकाश पता गांव हुंडई पोस्ट जधिया थाना रामपुर उत्तर प्रदेश उम्र-23 वर्ष



