Dehradunउत्तराखंड

विधायकों की सुख-सुविधाएं बढ़ाना जनता की पीठ में छुरा घोंपने जैसाः मोर्चा

विधायकों की सुख-सुविधाएं बढ़ाना जनता की पीठ में छुरा घोंपने जैसाः मोर्चा

दिनांक/22/08/2024

Vikhashnagar/Uttarakhandprime 24×7

विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि सरकार द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान विधायकों की सुख- सुविधाओं में इजाफा करने का मन बनाया है, जोकि जनता की पीठ में छूरा घोंपने जैसा है द्य नेगी ने कहा कि पहले ही इनको वेतन, भत्ते, पेंशन आदि के नाम पर लाखों रुपए दिए जा रहे हैं और उसके बाद फिर इनके भत्तों में वृद्धि एवं विदेश में सरकारी खर्चे पर इलाज आदि से प्रदेश को कंगाल बनाने की दिशा में ले जाया जा रहा है वहीं दूसरी ओर जनता को इलाज के नाम पर घंटों तपती गर्मी में टिन शैड के नीचे बैठाकर इंतजार कराया जाता है द्य ‌ नेगी ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश पर वर्तमान में लगभग 80-90 हजार करोड रुपए का कर्ज हो गया है, जोकि दिवालिया होने के कगार पर है,लेकिन सरकार को इसकी फिक्र नहीं है। अगर फिक्र है तो सिर्फ विधायकों की,जो (अधिकांश विधायक) हर वक्त अवैध खननध् विधायक निधि में कमीशन का खेल एवं अन्य ठेकेदारी के माध्यम से लाखों-करोड़ों रुपए कमा रहे हैं तथा कई विधायक तो नशा कारोबारियों का भी पूरा साथ दे रहे हैं तथा वहीं दूसरी ओर वर्षों से 10- 15 हजार में नौकरी करने वाला गरीब कर्मचारी, उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं हैद्य गरीब वृद्ध एवं विधवाएं 1500 रुपए मासिक पेंशन में अपना गुजारा कर रहे हैं, लेकिन इनको कभी इन गरीबों की चिंता नहीं सताई। ऐसा प्रतीत होता है कि ये विधायक जनता के सेवक नहीं बल्कि सरकारी सेवक के साथ-साथ माफियाओं के रहनुमा बन गए हैं द्य नेगी ने इन विधायकों को धिक्कारते हुए कहा कि लाखों रुपए लेने के बावजूद कभी जनता की नमक हलाली भी कर लिया करो। नेगी तंज कसते हुए कहा कि इन गरीब विधायकों को विदेश में इलाज के साथ-साथ हवाई टिकट, होटल का खर्चा, रात्रि की दवा आदि सभी खर्चा दिया जाए द्य पत्रकार वार्ता में मौजूद अनुपम कपिल, सलीम मुजीबुर्रहमान, अशोक चंडोक, एम.ए.सिद्दीकी, सुशील भारद्वाज मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button