
दिनांक /08-11-2023
Dehradun, Uttrakhandprime24x7
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून* द्वारा वारंटियों की धरपड़ हेतु अभियान चलाए जाने के संबंध में कड़े निर्देश दिए गए हैं। जिसके अनुपालन में सभी थाना क्षेत्रों में वारंटियों की गिरफ्तारी हेतु व्यापक अभियान चलाया जा रहा है।
01 *थाना सहसपुर*
उक्त क्रम में थाना सहसपुर पर गठित टीम द्वारा दिनांक 08-11-2023 को 01 वारंटी को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए वारंटी को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गयाl
*नाम पता वारंटी अभियुक्त*
इमरान पुत्र हमीद निवासी ग्राम माजरी थाना सहसपुर जनपद देहरादून
*संबंधित वाद संख्या* 38/20 धारा 138 NI act
*पुलिस टीम*
1. उप निरीक्षक विवेक राठी
2- हे.कांस्टेबल 416 नवीन कुमार
3- 41 संदीप कुमार
02 *कोतवाली नगर देहरादून*
चलाए जा रहे अभियान के तहत दिनांक 08/11/23 को कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त वारंटी को गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता अभियुक्त*
1 सुशील कुकरेजा पुत्र स्वर्गीय जसाराम निवासी= 2/1 आनंद चौक कोतवाली नगर देहरादून उम्र 55 वर्ष
(1) वाद स0 527/17
धारा 138 NI ACT
(2) वाद स0 125/20
धारा 138। NI ACT
*पुलिस टीम*
1.-अoउoनिo सोहनबीर रावत
2 -H.C सचिन कुमार
3- कांo 1280 अनोज राणा




