उत्तराखंडक्राइम

लूट के लिए दिया गया था हत्या की घटना को अंजाम, माल बरामद

हत्या का खुलासा, महिला केयर टेकर सहित दो गिरफ्तार

दिनांक/4/7/24

Udham Singh Nagar

Uttarakhandprime 24×7

उधमसिंहनगर। बुर्जुग महिला की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने महिला केयर टेकर सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके कब्जे से हत्या के बाद लूटे गये जेवरात व अन्य सामान भी बरामद किया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी ने इस हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि बीती 2 जुलाई को आशीष जायसवाल पुत्र हरीश चन्द्र जायसवाल निवासी वार्ड नं. 15 पंजाबी कालोनी ने किच्छा कोतवाली में तहरीर देकर बताया गया था कि 29 जून को उनके चाचा परवीन ने सूचना दी थी कि वादी की माता अपने कमरे मंे मृत अवस्था में मिली है। पुलिस द्वारा उनकी माता का पंचायतनामा/पोस्टमार्ट की कार्यवाही की गयी। दाह संस्कार के बाद उनको पता चला कि उनकी माता के कई जेवरात गायब थे। जानकारी की तो पता चला कि जिस रात यह घटना हुई थी उस रात मेरी माता विजय लक्ष्मी के साथ किच्छा पंत कालोनी की रहने वाली उनकी केयर टेकर अंजली शर्मा पुत्री श्रीकान्त शर्मा थी। जिस पर हमने अजली शर्मा से पूछा तो वह हमें गुमराह करने लगी। जिस पर अंजली के बार मे जानकारी की तो पता चला कि अंजली शर्मा का पंत कालोनी किच्छा मे मकान बन रहा है, जिस पर कई लोगों का उधार भी है। जिसके बाद हमने सीसी कैमरे चैक किये तो पाया कि अंजली शर्मा किसी एक अन्य अंजान लडके के साथ हमारे घर के पास दिखायी दी। जिनकी गतिविधियां संदिग्ध प्रतीत हो रही है। उनको शक है कि अंजली शर्मा व अज्ञात टोपी वाले व्यक्ति ने लूटपाट करके उनकी माता की हत्या कर दी है। मामले में पुलिस ने हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी। आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस टीम द्वारा एक सूचना के बाद पुलिस ने बीती रात आरोपित अंजली शर्मा व अन्य आरोपी शिवम पुत्र अनिल निवासी ग्राम चीनोर थाना सदर जिला शाहजहांपुर उ.प्र. को लूटे गये जेवरात के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्होने पूछताछ में बताया कि हम दोनों ने मिलकर दिनांक 28 जून की रात मृतका विजय लक्ष्मी की कुशन तथा पायदान से मुंह व गला दबाकर हत्या कर जेवरात लूट लिये गये थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button