*दिनांक – 06/11/23*
Dehradun/uttarakhandprime 24X7
*आम जनमानस तथा सम्भ्रांत व्यक्तियों ने कहा दून पुलिस के जज्बे को सलाम*
*कोतवाली डोईवाला* दिनांक 02.11.2023 को कन्ट्रोल के माध्यम से कोतवाली डोईवाला पर सूचना प्राप्त हुयी कि चौकी क्षेत्र लालतप्पड मे काली मन्दिर के समीप एक व्यक्ति अचेत अवस्था मे पडा है, सूचना पर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर उक्त व्यक्ति को 108 एंबुलेंस की सहायता से हिमालयन अस्पताल भिजवाया गया, जहां चिकित्सकों द्वारा उक्त व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक की शिनाख्त हेतु काफी प्रयास किये गये, परन्तु मृतक की शिनाख्त नही हो पायी, जिस कारण मृतक की शिनाख्त हेतु शव को 72 घन्टे अस्पताल की मोर्चरी मे रखा गया। प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा विभिन्न माध्यमो से काफी प्रचार-प्रसार करने के उपरान्त भी शव की शिनाख्त नही होने पर डोईवाला पुलिस द्वारा आज दिनाक 05.11.2023 को मृतक का सम्बन्ध हिन्दु धर्म से होने पर पूरे हिंदू विधि-विधान के अनुसार शव का दाह-संस्कार किया गया।
*दाह-संस्कार करने वाले पुलिस कर्मी*
कानि0 विनित कुमार
कानि0 सुबोध नेगी