
दिनांक/27/05/2025
Dehradun/Uttarakhandprime 24×7
देहरादून। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने मंगलवार को राजपुर रोड़ स्थित वन मुख्यालय के मंथन सभागार में सांसद आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत जीवनवाला में संचालित कार्याे की समीक्षा की। उन्होंने सांसद आदर्श ग्राम जीवनवाला में मूलभूत सुविधाओं का विकास के साथ ग्राम पंचायत को सभी विभागीय योजनाओं से शत प्रतिशत आच्छादित करने के निर्देश दिए।
सांसद ने सांसद आदर्श ग्राम के हर घर में सोलर लाइट लगाने के लिए उरेडा़ एवं विद्युत विभाग को पूरा प्रोजेक्ट तैयार करने के निर्देश दिए। ताकि आदर्श ग्राम के हर घर में बिजली का बिल शून्य हो और हर परिवार को इसका लाभ मिले। सांसद ने कहा कि इसके लिए अतिरिक्त धनराशि की आवश्यकता पड़ने पर सांसद निधि और सीएसआर फंड से इसकी व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने सांसद आदर्श ग्रामों में सोलर लाइट के लिए सर्वे कराते हुए एक माह के भीतर इसका प्रस्ताव तैयार करने को कहा।
अमृत सरोवर योजना की समीक्षा करते हुए सांसद ने कहा कि ग्राम पंचायत में निर्मित अमृत सरोवरों पर पर्यटन गतिविधि संचालित करने के लिए कार्ययोजना बनाई जाए। सौन्दर्यीकरण के साथ पर्यटक सुविधाएं जुटाते हुए अमृत सरोवरों को टूरिस्ट स्थल के रूप विकसित करें। इससे आदर्श ग्राम के लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार की सुविधा मिलेगी।
सांसद ने कहा कि ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) तैयार करने से पहले ग्राम पंचायत में महिला सभा एवं बाल सभा की अलग से बैठक आयोजित की जाए और जीपीडीपी में उनके प्रस्तावों को प्राथमिकता पर शामिल किया जाए। सांसद आदर्श ग्रामों में आर्थिक स्थिति सुधारने के लिए प्रमुखता से काम किए जाए। सांसद आदर्श ग्राम जीवनवाला एवं हरिपुर कलां में बैंकिग सुविधाओं के साथ लोगों के जनधन खाते, पीएम जीवन ज्योति, पीएम जीवन सुरक्षा बीमा से जोड़ा जाए। एनआरएलएम समूह और सहकारिता के अंतर्गत गठित सोसाइटियों को ऋण वितरण करते हुए लोगों की आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए काम किए जाए। विद्यालयों में स्मार्ट क्लासेस, ई-लर्निंग सुविधा के साथ शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाया जाए। आदर्श ग्राम पंचायतों में वैलनेस सेंटर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापना के साथ ही चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाया जाए।




