
दिनांक/26/08/2024
Kotdwar/Uttarakhandprime 24×7
कोटद्वार। रक्षाबंधन के दिन कोटद्वार के रिखणीखाल ब्लॉक में एक गुलदार ने मासूम को अपना निवाला बना लिया था। जिसके बाद गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया गया था। सोमवार को गुलदार पिंजरे में कैद हो गया।रक्षाबंधन को अपनी मां के साथ कोटद्वार के रिखणीखाल ब्लॉक के कोटा तल्ला गांव में पांच साल के मासूम अपनी नानी के घर आया था। जहां घात लगाए बैठे गुलदार ने मासूम को आंगन से उठाकर अपना निवाला बना लिया था। वह गुलदार आखिकार पकड़ा गया। वन विभाग ने गुलदार को पिंजरे में कैद कर दिया है।




