Dehradunउत्तराखंड

बच्चे हमारे देश का भविष्य, बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए नहीं होने दी जाएगी धन की कमीः डीएम

जवाहर नवोदय विद्यालय की मांग पर 10 सोलर हीटर मौके पर उरेडा के माध्यम से स्वीकृत

दिनांक/17/01/2025

Dehradun/Uttarakhandprime 24×7 

देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने आज जवाहर नवोदय विद्यालय शंकरपुर का निरीक्षण करते हुए जवाहर नवोदन विद्यालय एवं राजीव गांधी नवोदय विद्यालय स्कूल प्रबंधन समिति के साथ बैठक लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डीएम ने जवाहर नवोदय विद्यालय शंकरपुर एवं राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की विभिन्न मांगों को मौके पर ही स्वीकृत किया। डीएम ने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं, इनके सर्वागीण विकास के लिए धन कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने स्कूल के विभिन्न निर्माण कार्य, चाहर दीवारी, मंच निर्माण, ग्राउण्ड समतल करने, ओवरहेड टैंक मरम्मत की खनन न्यास एवं जिला योजना से कराने की स्वीकृति प्रदान करते हुए, एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए।

डीएम ने जवाहर नवोदय विद्यालय की मांग पर 10 सोलर हीटर मौके पर उरेडा के माध्यम से स्वीकृत देते हुए कार्य के निर्देश उरेडा के अधिकारियों को दिए। डीएम स्कूल में बच्चों के स्वास्थ्य परीक्षण की जानकारी ली जिस पर प्रधानाध्यापक जवाहर नवोदय विद्यालय ने बताया कि चिकित्सक सप्ताह में आते है, ओषधि स्वयं क्रय करनी पड़ती है, जिस पर डीएम ने सीएमओ को स्कूल में निशुल्क औषधि देने के निर्देश दिए। वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर के सामने वाहनों की स्पीड रोकने हेतु सड़क सुरक्षा समिति के तहत ओवर स्पीड ब्रेकर बनाने के निर्देश दिए।

स्कूल परिसर के कूड़ा निस्तारण के अनुरोध पर डीएम ने नगर पालिका परिषद के वाहन से कूड़ा उठाने के निर्देश प्रशासक/एसडीएम को दिए. जवाहर नवोदय विद्यालय एवं राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के विभिन्न कार्यों के एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए, इसके डीएम ने जिला योजना एवं खनन न्यास से किया बजट का प्रबंध करते हुए एस्टीमेट मांगे। डीएम ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत होमगार्ड तैनात करने के जिला कमांडेंट होमगार्ड को निर्देश दिए तथा विद्यालय में सफाई कर्मी रखने की अनुमति प्रदान करते हुए जिला योजना के माध्यम से सफाई कर्मी के भुगतान की स्वीकृति दी। साथ ही राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के मंच निर्माण, ओवरहेड टैंक मरम्मत, चाहरदीवारी निर्माण कि खनन न्यास से स्वीकृति देते हुए एस्टीमेट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। वहीं एडीएम वित्त को नवोदय विद्यालय के मेडिकल एवं मैस का पर्यवेक्षण करने के निर्देश भी दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने क्लासरूम का निरीक्षण कर बच्चों से संवाद किया, उन्होंने पढ़ाई के साथ बच्चों की केरियर कांउसिलिंग के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्कूल कैंटीन का निरीक्षण कर भोजन का मेन्यू जाना तथा बच्चों के भोजन की गुणवत्ता देखी।

बैठक में उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी, उप जिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संजय जैन, मुख्य शिक्षाा अधिकारी विनोद ढौंडयाल, प्रधानाध्यापक जवाहर नवोदय विद्यायल ए.के शर्मा, प्रधानाध्यापक राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, जिला पूर्ति अधिकारी के.के अग्रवाल, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button