
दिनांक/08/10/2024
Dehradun/Uttarakhandprime 24×7
देहरादून। बाबा श्री विश्वनाथ जगदीशिला डोली रथ यात्रा के रजत जयंती वर्ष के वर्षभर के कार्यक्रम के तहत यात्रा संयोजक एवं पूर्व मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने बंजर खेतों को आबाद करने हेतु कृषि सचिव एस. एन. पाण्डेय से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड राज्य में वर्तमान परिवेश को मध्य नजर रखते हुए यह महसूस हो रहा है कि गांवों से पलायन बड़ी तीव्रता से होता जा रहा है जिसके फलस्वरुप गांव वीरान तथा खेती बंजर होती जा रही है। इस संबंध में समिति बंजर खेतों को आबाद करने के संकल्प के साथ बंजर खेतों में जड़ी-बूटी, फल उत्पादन, कृषिकरण आदि का अभियान प्रारंभ कर चुकी है।
पूर्व मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा किसानों को लाभ पहुंचाने की योजनाओं की जानकारी एवं विभागीय अधिकारियों को कार्य योजना बनाकर और पूरे प्रदेश में जगह-जगह कृषि शिविर लगाकर किसानों को प्रशिक्षण देना चाहिए। समिति द्वारा भी आयोजित किए जाने वाले शिविरों में विभागीय अधिकारी अवश्य मौजूद रहें ताकि बंजर खेतों को आबाद करने के इस कृषि आंदोलन को सही दिशा मिल सके। इस अवसर पर निदेशक कृषि, निदेशक उद्यान, गोविंद पेटवाल, कमलापति मैठाणी, कैलाशपति मैठाणी आदि मौजूद रहे।




