प्लाट का ताला तोड़ घर मैं घुसे लोग
प्लाट का ताला तोड़ घर मैं घुसे लोग

देहरादून। जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष ने दबंगता दिखाते हुए गेट का ताला तोड़कर जमीन मे रखे हुए समान को तोडफोड़ की और जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की ।
गौरतलब है की बीते रोज मंगलवार को लगभग, 3:30 बजे दोपहर मे आशारोडी चेकपोस्ट के पास सहरानपुर से कुछ लोग हेमंत चौधरी के प्लाट का ताला तोड़ के प्लाट मैं घूस गए। और वहां पर तोडफोड़ करते हुए घर की बुजुर्ग महिला से गाली गलौज की और जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की ।
हमारे सवंद्दाता से बात करते हुए हेमंत चौधरी ने बताया कि वीर सिंह जो सहारनपुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है उसका और हेमंत का प्लाट की रजिस्ट्री को ले कर माननीय न्यायलय मैं विचाराधीन है । इसके बाद भी वीर सिंह ने माननीय न्यायलय को दरकिनार कर दबंगई दिखाते हुए कुछ लोगो के साथ विवादित प्लाट का ताला तोड़ कर अंदर घुसे। जब इस बात का पता हेमंत और उनके परिवार को चला तो वह लोग प्लाट की तरफ गए और उन लोगो को रोकने की कोशिश की जिस पर उन्होंने हमारे साथ गाली गलौच की जिसके बाद हमारे द्वारा 112 पर कॉल कर पुलिस को मौके पर बुलाया गया ।
पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा कर बोला की जब तक प्लाट का विवाद न्यायलय मैं हैं तब तक कोई कुछ नहीं करेगा और यथा स्थिति बनी रहेगी।
देर शाम हेमंत ने वीर सिंह के खिलाफ थाने में तहरीर दी और वीर सिंह से अपनी एवम अपने परिवार की जान को खतरा बताया है।





