Dehradun, Uttrakhandprime24x7
आज दिनाँक 08/10/23 को कोतवाली नगर पुलिस द्वारा 02 विचाराधीन बन्दियों को, जो पैरोल/अन्तरिम जमानत पर बाहर आये हुए थे, तथा पैरोल की समयावधि पूर्ण होने के बाद आत्मसमर्पण न कर फरार चल रहे थे, को गिरफ्तार किया गया।
दोनों अभियुक्तों को जिला कारागार सुद्धोवाला दाखिल किया गया।
*गिरफ्तार बन्दियों का नाम पता-*
1- हीरा सिंह पुत्र सतपाल सिंह निवासी 107 इन्द्रेश नगर, कॉवली रोड कोतवाली नगर, जनपद देहरादून उम्र-26 वर्ष
2- रोहित वर्मा पुत्र राजीव वर्मा निवासी 286 गांधी ग्राम, कोतवाली नगर, जनपद देहरादून, उम्र-26 वर्ष
*पुलिस टीम-*
1- उ0नि0 नीरज त्यागी चौकी प्रभारी लक्ष्मणचौक
2- उ0नि0 जगदम्बा प्रसाद
3- हे0कॉ0 404 राजेश
4- हे0कॉ0 396 ओमकुमार
5- कॉ0 1273 शैलेन्द्र