पैंज किमाणा के प्रशासक ने संयुक्त सचिव मंगेश घिल्ड़ियाल से की मुलाकात
केदारघाटी की समस्याओं से कराया रूबरू, संयुक्त सचिव ने दिया निराकरण का आश्वासन

दिनांक/29/01/2025
Rudraprayag/Uttarakhandprime 24×7
रुद्रप्रयाग। प्रधान संगठन प्रदेश सलाहकार व ग्राम पंचायत पैंज किमाणा के प्रशासक संदीप पुष्वाण ने प्रधानमंत्री कार्यालय में संयुक्त सचिव के पद पर तैनात व जनपद के पूर्व जिलाधिकारी मंगेश घिल्ड़ियाल से मुलाकात कर ग्राम पंचायतों में 16वें वित्त की धनराशि प्रतिवर्ष न्यूनतम 20 लाख करने तथा केदारघाटी, मदमहेश्वर घाटी व तुंगनाथ घाटी में फैली विभिन्न समस्याआंे से रूबरू करवाकर निराकरण की मांग की।
निवर्तमान प्रधान एवं प्रशासक संदीप पुष्वाण ने संयुक्त सचिव से मुलाकात कर 16वें वित्त के अन्तर्गत ग्राम प्रधान विवेकाधीन कोटे का प्रावधान रखने, ग्राम पंचायत विकास योजना की बैठकों में प्रस्तावित कार्याे के निर्माण में टाइट-अनटाइट की अनिवार्यता समाप्त करने, केदारनाथ आपदा के बाद रामबाड़ा, घिनुरपाणी व गरूड़चट्टी के नजूल पट्टा धारकों को गरूड़चट्टी मंे व्यवसायिक पुर्नवास करने तथा मदमहेश्वर व चोपता, तुंगनाथ में वर्षाे से व्यवसाय करने वाले व्यापारियों के लिए कार्य योजना तैयार करने की मांग की। जिस पर संयुक्त सचिव ने उन्हें समस्या के निराकरण का आश्वासन दिया।




