Nanitalउत्तराखंडक्राइम

पांच बाइक सहित वाहन चोर गिरफ्तार

पांच बाइक सहित वाहन चोर गिरफ्तार

दिनांक/10/5/24

Nanital, Uttarakhandprime 24×7

नैनीताल। बाइक चोरियों का खुलासा करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को चुरायी गयी पांच बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है जो रंगाई-पुताई की आड़ में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। मिली जानकारी के अनुसार बीती 7 मई को दिक्षित जोशी निवासी नीलांचल कालोनी डहरिया की बाइक सुशीला तिवारी अस्पताल के बाहर से अज्ञात चोर द्वारा चोरी गयी थी। इससे पूर्व बीती 21 फरवरी को भुवन चन्द्र पाण्डे निवासी प्रेम विहार बडी मुखानी की बाइक सुशीला तिवारी अस्पताल के बाहर से चोरी हुई थी। वहीं तीन मई को सचीन्द्र कबिदयाल निवासी तेजपुर नेगी लालकुआं की बाइक सुयाल कालोनी बरेली रोड से अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गयी थी। वहीं बीते वर्ष 4 दिसम्बर को राहुल राजपूत निवासी दमुवाढूंगी पंनचक्की हल्द्वानी की बाइक रूद्राक्ष बैंक्वट हाल के सामने हल्द्वानी से चोरी की गयी थी। इसके साथ ही 20 अप्रैल 2024 को हसीन साह निवासी इन्द्रानगर बनभूलपुरा की बाइक उनके घर के बाहर से चोरी हो गयी थी। बाइक चोरी की यह सभी घटनाएं थाना हल्द्वानी व थाना बनभूलपुरा क्षेत्र में घटित हुई थी। जनपद में बाइक चोरी के बढ़ते मामलो को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा इन चोरियों के खुलासे हेतू कोतवाली हल्द्वानी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा कड़ी जांच और मशक्कत के बाद उक्त चोरियों में शामिल एक व्यक्ति को एक सूचना के आधार पर बीती शाम एफटीआई रोड चौकी मेडिकल से चोरी की अपाचे बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसने पूछताछ में अपना नाम साहिल पुत्र स्व. सगीर निवासी ग्राम अजीतपुर वार्ड न. 1 निकट सरायवाली मस्जिद थाना सिविल लाईन जिला रामपुर उ.प्र. हाल पता इन्द्रानगर थाना बनभूलपुरा जनपद नैनीताल बताया। उसने अन्य चोरी की घटनाओं को भी स्वीकार करते हुए भिन्न-भिन्न स्थानों से चोरी की गयी चार अन्य बाइक भी बरामद करायी। बताया कि वह मूल रूप से रामपुर उ.प्र. का निवासी है, बनभूलपुरा क्षेत्र में किराये में रह रहा है तथा रंगाई-पुताई का काम करता है। उसके द्वारा चोरी की गयी बाइक को कुछ दिनों के लिये छुपा लिया जाता था फिर उसी बाइक से घूमते हुए रैकी की जाती थी फिर पहली चोरी की गयी बाइक को आस-पास पार्क कर दूसरी बाइक चुरा ली जाती थी और उसको छुपाने के बाद उसके द्वारा पहली बाइक ले जायी जाती थी। बाइक चोरी के लिये उसके द्वारा एक मास्टर की भी बनायी गयी है। बताया कि वह चोरी की मोटर साईकिलों को धीरेकृधीरे बेचने की फिराक में था। लेकिन वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया। बहरहाल पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है जिसके खिलाफ उत्तर प्रदेश में भी कई मुकदमें दर्ज है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button